बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षितों ने किया सचिवालय कूच, मांंगी स्थाई नियुक्ति

बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षितों ने किया सचिवालय कूच, मांंगी स्थाई नियुक्ति
बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षितों ने किया सचिवालय कूच, मांंगी स्थाई नियुक्ति

देहरादून: स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षितों ने बुधवार को सचिवालय कूच किया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें सचिवालय से कुछ दूर पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इसके बाद प्रशिक्षितों के प्रतिनिधिमंडल ने अपर सचिव शिक्षा को ज्ञापन सौंपा।बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के बैनर तले प्रदेश भर के प्रशिक्षित बेरोजगार बुधवार को परेड ग्राउंड में एकत्र हुए। आप नेता रविंद्र जुगरान के नेतृत्व में प्रशिक्षितों ने सरकार एवं शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सचिवालय कूच किया। कनक चौक से होते हुए सचिवालय के पास पहुंचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने इनकम टैक्स कार्यालय तिराहे पर बैरिकेड लगाकर रोक लिया।
प्रशिक्षित वहीं धरने पर बैठ गए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे ने कहा कि सरकार सभी विद्यालयों में व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति करे। अगर स्थायी नियुक्ति नहीं मिलती है तो फिलहाल संविदा पर ही रखा जाए। कहा कि वर्ष 2008 से मांग की जा रही है, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। इसके बाद महासंघ के अध्यक्ष जगदीश पांडे, मीडिया प्रभारी सुमन नेगी, प्रदेश प्रभारी अर्जुन लिंगवाल और हिमांशु राजपूत ने अपर सचिव शिक्षा रवनीत चीमा से वार्ता की। जगदीश ने कहा कि अपर सचिव ने आश्वस्त किया कि जल्द उनकी मांगों पर शासन स्तर पर फैसला लिया जाएगा। कूच में लक्ष्मी उनियाल, गौरी शंकर, शेर सिंह, नवीन चंद्र, अरुण शामिल रहे।महासंघ की मांगों में हर उच्च प्राथमिक शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में अनिवार्य रूप से शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति शामिल है। इसके अलावा शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति वर्षवार व वरिष्ठता के आधार पर की जाए। प्रत्येक शासकीय एवं अशासकीय इंटर कॉलेज में व्यायाम प्रवक्ता पद सृजित हो। हर विद्यालय में खेल व शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय किया जाए।