काठगोदाम डिपो को ISBT का दर्जा मिलेगा: मंत्री रामदास

काठगोदाम डिपो को  ISBT का दर्जा मिलेगा: मंत्री रामदास
काठगोदाम डिपो को ISBT का दर्जा मिलेगा: मंत्री रामदास

बागेश्वर : कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Transport Minister Chandan Ram Das) ने कहा है कि सभी रोडवेज डिपो (Uttarakhand ) को आधुनिक बनेंगे। शीघ्र काठगोदाम डिपो को आइएसबीटी (ISBT) का दर्जा मिलेगा। दास शुक्रवार को इंटर कालेज गागरीगोल के चार नए कक्षा-कक्षों का लोकार्पण कर रहे थे। इस दौरान दास ने विद्यालय को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
एमएसएमई से दी जाएगी स्वरोजगार की शिक्षा
कैबिनेट मंत्री दास ने कहा कि सरकार शिक्षा की बेहतरी को काम कर रही है। शिक्षा के मंदिरों से बेहतर समाज का निर्माण होता है। शिक्षक ही अच्छे समाज व राष्ट्र का निर्माता हैं। उन्होंने अन्य मदों से धनराशि की व्यवस्था करने का भरोसा दिया। कहा कि एमएसएमइ के माध्यम से स्वरोजगार की शिक्षा दी जाएगी।
परिवहन निगम घाटे से उबरा
परिवहन निगम 350 करोड के घाटे में चल रहा था। गत माह पूरे घाटे से उभार दिया है। परिवहन निगम के कर्मचारियों को नियमित वेतन दिया जा रहा है। सभी डिपो को आधुनिक डिपो बनाया जाएगा। शीघ्र काठगोदाम डिपो को आइएसबीटी का दर्जा दिया मिलेगा।