अब कैम्पटी फॉल घूमने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें

अब कैम्पटी फॉल घूमने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें
कैम्पटी फॉल घूमने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें

 देहरादून: टिहरी जिले के पर्यटन स्थल कैम्पटी फॉल, धनौल्टी क्षेत्र में पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। अब कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी भी पर्यटक को इस क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं मिलेगी। वहीं, कैम्पटी में 50 से ज्यादा पर्यटक एक साथ नहीं जा सकेंगे। प्रशासन ने राजस्व और पुलिस टीम को पर्यटक क्षेत्र में तैनात करने के भी निर्देश जारी कर दिये है। पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कैम्पटी फॉल से पहले चेक पोस्ट की स्थापना करने के भी निर्देश दिये।
आधे घण्टे के लिये एक बार में 50 लोग ही जा सकेंगे कैम्पटीफॉल आदेश हुये जारी
कोविड संक्रमण के प्रभाव से आम जनमानस एवं उत्तराखण्ड़ में आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित रखने के लिये धनौल्टी एवं कैम्पटी क्षेत्र के लिये उत्तराखंड आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून, द्वारा आदेश जारी किये गये हैं जिसके अनुसार अब कैम्पटीफॉल में एक बार में अधिकतम केवल 50 पर्यटकों के लिये ही प्रवेश की अनुमति होगी, इसके साथ ही यह अनुमति आधे घण्टे के लिये होगी।
विस्तृत दिशा-निर्देश इस प्रकार हैं-
1.कैम्पटीफॉल से पहले स्थापित किये जायेगें चैकपोस्ट, जहां पर होगी सघन चैकिंग।
2.कैम्पटीफॉल के Water pool में एक बार में अधिकतम अनुमन्य पर्यटकों की संख्या- 50 होगी।
3. आधे घण्टे के लिये होगी कैम्पटीफॉल के Water pool में जाने की अनुमति।
4. हर आधे घण्टे में हूटर के माध्यम से दिया जायेगा समयसीमा का संकेत।

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया राशन विक्रेताओं का लाभांश, ये सौगातें मिलीं

ये भी पढ़ें:कभी आयोग की परीक्षा के टापर रहा एई अपने सीनियर के साथ एक लाख की घूस लेते गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: सीनियर आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री कार्यालय में मिली अहम जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा: भुवन जोशी हत्याकांड के आरोपियों की जमानत याचिका पर आया फैसला

ये भी पढ़ें:दिल्ली के लिए उत्तराखंड परविहन की बस सर्विस शुरू, देखें कितनी देरी में मिलेगी बस?