दिल्ली के लिए उत्तराखंड परविहन की बस सर्विस शुरू, देखें कितनी देरी में मिलेगी बस?

दिल्ली के लिए उत्तराखंड परविहन की बस सर्विस शुरू, देखें कितनी देरी में मिलेगी बस?
Demo Pic

देहरादून:  दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। गुरुवार यानी आज से आईएसबीटी देहरादून से हर 30 मिनट पर उत्तराखंड रोडवेज की बस मिलेगी। हालांकि फिलहाल निगम केवल अपनी बसों का संचालन करेगा, अनुबंधित बसों का संचालन शुरू नहीं होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रवेश की अनुमति न होने की वजह से दिल्ली के लिए वाया करनाल रोडवेज की बसें संचालित हो रही थीं। इस वजह से यात्रियों को 40 रुपये अतिरिक्त किराया भी देना पड़ रहा था। यात्रियों के कम उत्साह की वजह से निगम की बसें भी कम चल रही थी। अब आईएसबीटी देहरादून से अब हर 30 मिनट पर दिल्ली के लिए बस मिलेगी। परिवहन निगम ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। पहली बस सुबह साढ़े पांच बजे चली, जबकि अंतिम बस रात को साढ़े दस बजे जाएगी।