बड़ी खबर: उत्तराखंड में भी आ पहुंचा कोरोना का नया डेल्टा प्लस वैरियंट

बड़ी खबर: उत्तराखंड में भी आ पहुंचा कोरोना का नया डेल्टा प्लस वैरियंट
Demo Pic

रुद्रपुर:उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना के खतरनाक डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस मिला है। मिली जानकारी के अनुसार दिनेशपुर में चाचा के घर आए लखनऊ के रहने वाले बीटेक के छात्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसकी खोज में दिनेशपुर पहुंची तो पता चला कि युवक लखनऊ लौट चुका है। युवक लखनऊ के बलरामपुर सरकारी अस्पताल कैंपस का रहने वाला था जो दिनेशपुर वार्ड नंबर तीन में अपने चाचा के घर आया हुआ था। 29 मई को उसने गदरपुर सीएचसी में कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिया। ये भी पढ़ें: जाते-जाते भी कई रिकार्ड बना गए तीरथ सिंह रावत
उस दौरान रैपिड एंटीजन टेस्ट में वह कारोना पॉजिटिव पाया गया। इस पर वह होम आइसोलेट रहा। आइसोलेशन की अवधि पूरा होने के बाद वह अपने घर लौट गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप पांडे ने बताया की रोहित का आरटीपीसीआर सैंपल जांच लिए एनसीडीसी लैब दिल्ली भेजा गया था। ये भी पढ़ें:Modi Cabinet :अजय भट्ट पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री बने, पढ़ें पूरी लिस्ट

 स्वास्थ्य कर्मियों ने रोहित के चाचा के परिवार के सभी लोगों के साथ आसपास के 40 लोगों के सैंपल लिए। क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया। एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने कहा कि युवक के सैंपल में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है लेकिन युवक पूरी तरह स्वस्थ है।
उन्होंने कहा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता है। इसे देखते हुए दिनेशपुर में सभी लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है। इधर, सीएमओ डॉ. डीएस पंचपाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को दिनेशपुर भेजा गया है। जिले में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का यह पहला केस है। लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।