नारायणबगड़: पानी के लिए गए दो ग्रामीण मलबे की चपेट में आए, बचाव कार्य जारी
थराली (मोहन गिरी) : नारायणबगड़ के डुंगरी गांव में पानी के लिए गए दो ग्रामीणों के मलबे की चपेट में आने की खबर है। दोनों युवकों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है वहीं ग्रामीणों की सूचना पर SRF और NDRF की टीमें राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। वहीं दूसरी ओर नलगांव में भी एक महिला मजदूर की पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गयी है ,राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सबसे बड़ी मुसीबत कनेक्टिविटी की है क्योंकि लगभग सभी मोबाईल नेटवर्क यहां बन्द चल रहे हैं इसलिए सूचना यथासमय नहीं आ पा रही है।