इन राज्यों से उत्तराखंड आने पर लानी होगी कोरोना निगेटिव

इन राज्यों से उत्तराखंड आने पर लानी होगी कोरोना निगेटिव
Demo Pic

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उच्च संक्रमण वाले राज्यों व शहरों के लोगों को 1 अप्रैल से उत्तराखंड में आने के लिए कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाने की सलाह दी गई है।। प्रदेश सरकार ऐसे राज्यों व शहरों को चिह्नित कर उनकी सूची दी है।
इन राज्यों से आने वाले लोगों को लानी होगी कोविड निगेटिव रिपोर्ट
महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छ्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान। इन राज्यों से बस, ट्रेन या फिर फ्लाईट से उत्तराखंड आने के लिए 72 घंटे पहले तक की कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाने की सलाह दी गई है। हालांकि जरुरी वस्तुओं के परिवहन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।