बड़ी खबर: हरिद्वार में बैरागी संतों का अपर मेलाधिकारी पर हमला, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

बड़ी खबर: हरिद्वार में बैरागी संतों का अपर मेलाधिकारी पर हमला, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
बड़ी खबर: हरिद्वार में बैरागी संतों का अपर मेलाधिकारी पर हमला, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

हरिद्वार: महाकुंभ के निर्माण कार्यों में हो रही देरी से नाराज बैरागी संतों ने गुरुवार शाम पंच निर्मोही अणि अखाड़े में अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह (Harbir Singh) से मारपीट की गई। मारपीट में हरबीर सिंह घायल हो गए। सूचना मिलते ही आईजी कुंभ संजय गुंज्याल (Sanjay Gunjyal IPS), एसएसपी कुंभ जनमेजय खंडूरी (SSP Kumbh Haridwar Janmejay Khanduri), एसएसपी हरिद्वार (SSP Haridwar) सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस (senthil avudai krishnaraj s) समेत जिला एवं मेला के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।  जानकारी के अनुसार एक सिपाही भी इस दौरान घायल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह और अखिल भारतीय निर्मोही अणी अखाड़ा में संतों के साथ बैठक थी। ये भी पढ़ें: देहरादून: नाबालिग लड़की को गेस्ट हाउस में बुलाया फिर..

हरबीर सिंह रात करीब आठ बजे कैंप पहुंचे। वहां पहले से ही अखाड़ा के कई संत मौजूद थे। कैंप में बिजली नहीं होने से बैरागियों का पारा चढ़ गया। बैरागियों ने उनके साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए हरबीर सिंह की घेराबंदी कर दी। वहीं, उनके साथ मारपीट भी की।आईजी ने छावनी पहुंचकर संतों से बातचीत की और हरबीर सिंह को वहां से बाहर निकाला। उनकी आंख और शरीर में कई जगहों पर चोट लगी हैं। मारपीट करने वाले संतों को चिह्नित किया जा रहा है।ये भी पढ़ें: सीएम ने दिए अफसरों को 75 दिन का वर्कप्लान बनाने के निर्देश, जानिए क्या है ये वर्क प्लान?