भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम योगी के साथ की विधायकों से बैठक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम योगी के साथ की विधायकों से बैठक

आगरा:भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्‍तर प्रदेश के दौरे पर है, उनका यूपी में आज रविवार को दूसरा और आखिरी दिन है। इस दौरान आज सुबह भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ से आगरा पहुंचे और यहां संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लिया।
भाजपा की संगठनात्मक बैठक को नड्डा ने किया संबोधित :
आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज विलास में भाजपा विधायकों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की। संगठनात्‍मक बैठक का शुभारंभ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया है। इस दौरान मंच पर CM योगी और जे.पी.नड्डा के साथ राष्ट्रीय महामंत्री संघटन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन मौजूद रहे। तो वहीं संगठनात्मक बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया।
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई :
बताया जा रहा है कि, इस दौरान भाजपा विधायकों के संग जेपी नड्डा और CM योगी की विभिन्न विषयों पर चर्चा की। तो वहीं, रविवार को होटल ताज विलास (फतेहाबाद रोड), आगरा में जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, पार्टी की क्षेत्रीय टीम और क्षेत्रीय मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा- आज आगरा में संगठनात्मक बैठक को संबोधित किया व विभिन्न विषयों पर चर्चा की। हमारी संगठन की शक्ति के मजबूत आधार, बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन व योगी आदित्‍यनाथ जी के नेतृत्व में विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया है।
बताते चले कि, इसी के एक दिन पहले यानी शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित किया था और कहा था- जिला परिषद और क्षेत्र पंचायत के नतीजों को हम प्रजातांत्रिक तरीके से देखें, तो ये पहला चरण है, जहां प्रजातंत्र सबसे ज्यादा मजबूती के साथ हमें देखने को मिलता है। यहां का चुनाव आप जीतकर आए हैं, आप सभी का मेरी और पार्टी की तरफ से हार्दिक अभिनंदन है।