लखनऊ: साल के अंत तक शुरू हो जाएगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे: सीएम योगी

लखनऊ: साल के अंत तक शुरू हो जाएगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे: सीएम योगी
लखनऊ: साल के अंत तक शुरू हो जाएगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे: सीएम योगी

लखनऊ:प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां अवध शिल्पग्राम में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक  पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आवागमन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे के साथ जब यह सभी एक्सप्रेस वे चालू हो जाएंगे तो यूपी देश की सबसे बड़ी अर्थ-व्यव्स्था वाला राज्य होगा। मुख्यमंत्री ने संकेत दिये कि कुशीनगर एयरपोर्ट अब कभी भी अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के नेटवर्क से जुड़ सकता है।
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर आयोजन स्थल पर लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, चित्रकूट समेत 17 जिलों में नये एयरपोर्ट का काम चल रहा है। आज प्रदेश में पांच अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे बन रहे हैं। इनमें से एक जेवर एयरपोर्ट दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक होगा। अयोध्या में भी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का काम चल रहा है।
प्रदेश की पिछली सरकारों के कार्यकाल का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार, अराजकता, कोई भी पर्व या त्योहार शांतिपूर्वक नहीं मना पाने वाले राज्य की छवि यूपी की हुआ करती थी। यूपी देश व दुनिया में शक की निगाहों से घिरा हुआ था लेकिन पिछले चार वर्षों में ऐसा बहुत कुछ हुआ कि अब यूपी का कोई भी व्यक्ति देश व दुनिया के किसी भी हिस्से में जाता है तो उसे लोग सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। यह वही प्रदेश है जहां बिजली नहीं आती थी, आती थी तो खबर बनती थी। एक लाख 21 हजार गांवों में बिजली नहीं थी। मगर आज ग्रामी इलाकों में 16 से 18 घंटे और शहरी इलाकों में 20 से 22 घंटे बिजली मिल रही है। किसी भी राज्य से यूपी में प्रवेश करिये तो रात में हर गांव जगमगाता हुआ मिल
सीएम ने गिनाए अपनी सरकार के कुछ प्रमुख प्रस्तावित प्रोजेक्ट
-सहारनपुर में माँ शाकुम्भरी देवी के नाम से नया वि.वि.
-अलीगढ़ मुस्लिम वि.वि. के लिए जमीन दान देने वाले राजा 
 -महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम से अलीगढ़ में नया वि.वि.
-आजमगढ़ में नया राज्य वि.वि.
-प्रयागराज में निजी वि.वि.
-गोरखपुर में आयुष वि.वि.
-लखनऊ यूपी स्टेट पुलिस एण्ड फारेंसिक इंस्टीट्यूट
-प्रदेश के सभी 75 जिलों में राजकीय या पीपीपी मोड का मेडिकल कालेज