मानसून सीजन में पानीवाला बैंड के पास ध्वस्त हुई मसूरी रोड पर सुरक्षा दीवार बनकर तैयार  

मानसून सीजन में पानीवाला बैंड के पास ध्वस्त हुई मसूरी रोड पर सुरक्षा दीवार बनकर तैयार  
मानसून सीजन में पानीवाला बैंड के पास ध्वस्त हुई मसूरी रोड पर सुरक्षा दीवार बनकर तैयार  

देहरादून। मानसून सीजन में 10 अगस्त की शाम को ध्वस्त हुआ मसूरी रोड का 50 मीटर भाग बनकर तैयार हो गया है। पानीवाला बैंड के पास ध्वस्त हिस्से पर सुरक्षा दीवार के साथ सडक़ की सतह भी दुरुस्त कर दी गई है। अब सिर्फ ब्लैक टॉप का काम ही शेष रह गया है। मानसून सीजन में मसूरी को जोडऩे वाले इस प्रमुख मार्ग के ध्वस्त हो जाने के बाद आवागमन ठप हो गया था। हालाकि, इसके तुरंत बाद लोनिवि प्रातीय खंड ने सडक़ का पुनर्निर्माण शुरू कर दिया था, मगर निरंतर बारिश होने के चलते दो सप्ताह बाद काम सुचारू हो पाया। खंड के अधिशासी अभियंता जेएस चौहान ने बताया कि एक दफा बारिश के बीच सडक़ पर दोबारा से भूस्खलन शुरू हो गया था। फिर भी काम जारी रखा गया और सुरक्षा दीवार बनाने का काम तेज किया गया। इसके साथ ही इस पर लोहे का जाल बिछाया गया। मजदूरों की संख्या भी दोगुनी कर दी गई थी। वहीं, अवर अभियंता पुष्पेंद्र खैरा ने बताया कि अब पूरे 50 मीटर भाग पर सुरक्षा दीवार बनकर तैयार है। यह दीवार 10 से 12 मीटर ऊंची है और इसे सभी सुरक्षा मानकों के साथ तैयार किया गया है। सडक़ की चौड़ाई बढ़ाने के लिए दो मीटर तक पहाड़ी का कटान भी किया गया। यहा पर सडक़ 9.50 से 10 मीटर तक चौड़ी हो गई है। अगले दो-तीन दिन में ब्लैक टॉप का काम भी पूरा कर सडक़ को पूरी तरह तैयार कर दिया जाएगा।