उत्तराखंड में हुई ताजा बर्फबारी, पड़ने लगी कड़ाके की ठंड

उत्तराखंड में हुई ताजा बर्फबारी, पड़ने लगी   कड़ाके की ठंड

देहरादून:रविवार के बाद सोमवार को भी उत्तराखंड में मिजाज बदला रहा। राज्य के लगभग सभी मैदानी और पहाड़ी इलाकों में कहीं रुक-रुक कर बारिश जारी रही तो कहीं बादल छाए रहने से पारा धड़ाम हो गया। देहरादून में भी बादलों और धूप की लुकाछिपी जारी रही। सोमवार को पर्यटक स्थल औली में सीजन का पहला हिमपात हुआ। चारधाम सहित राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। जिससे राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।मसूरी में सोमवार तड़के बारिश होने के बाद मौसम खराब रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक वर्तमान में उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और नम हवाओं के चलते आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है, हालांकि भारी बारिश की संभावना थोड़ी कम है। लेकिन ठंड के मौसम में हल्की बूंदाबांदी से भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
चमोली जिले में बदरीनाथ, औली, देवाल सहित कई सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है।वहीं केदारनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री में भी बर्फबारी हुई है। मौसम द्वारा ली गई इस करवट से सेब कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं।अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के साथ ही और दक्षिण पूर्वी हवाओं का दबाव कम होने से अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज दोबारा बदलने की संभावना है। 
पिछले दिनों भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राजधानी दून समेत राज्य के मैदानी व पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ ही उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी हुई थी।मौसम में आए इस बदलाव से राज्यभर में जबरदस्त ठंड पड़ी थी। वहीं राज्य में बर्फबारी का दौर शुरू होने के बाद अब पर्यटक भी यहां का रुख कर रहे हैं।
मसूरी में ठंड बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। शहर में कड़ाके की ठंड के बावजूद भी पर्यटक मालरोड सहित अन्य जगह घूमते नजर आ रहे हैं।