फिर से भाजपा में शामिल हुए पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सूरत राम नौटियाल

फिर से भाजपा में शामिल हुए पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सूरत राम नौटियाल
फिर से भाजपा में शामिल हुए पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सूरत राम नौटियाल

देहरादून:उत्तरकाशी के पूर्व भाजपा नेता व उत्तराखंड चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरत राम नौटियाल गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने प्रदेश पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 15 समर्थकों के साथ भाजपा में वापसी की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा मेरी मां है। पुत्र कुपुत्र हो सकता है, लेकिन मां-मां होती है। गंगोत्री से सीट से टिकट की दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है और मां से बच्चा कुछ न कुछ मांगता ही है।
गुरुवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नौटियाल की पार्टी में ज्वाइनिंग कराई। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत  मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर कांत ध्यानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रवक्ता शादाब शम्स समेत कई अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। कौशिक ने नौटियाल और उनके साथ शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी का पटका पहनाकर सम्मानित किया। 
2017 में टिकट कटा तो निर्दलीय चुनाव लड़े थे नौटियाल
2017 के विधानसभा चुनाव में गंगोत्री विस सीट से टिकट नहीं मिलने पर सूरत राम नौटियाल बागी हो गए थे और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। पार्टी ने गोपाल सिंह रावत को टिकट दिया था, जो चुनाव जीते। लेकिन नौटियाल ने भी इस चुनाव नौ हजार से अधिक वोट हासिल किए थे।मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह 1969 में जनसंघ से जुड़े और राष्ट्रीय स्वयंसेवक और भाजपा में रहे। इस दौरान ओबीसी, राम मंदिर व अन्य आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई और जेल भी गए।
सात ग्राम प्रधानों समेत 15 लोग साथ में शामिल हुए
भाजपा में शामिल हुए सूरत राम नौटिया के साथ  शिव सिंह भंडारी, अजय पाल सिंह राणा, हरि प्रसाद नौटियाल, रविंद्र प्रसाद सेमवाल, पवन डिमरी, केशव नौटियाल, नवीन राणा, राकिशोर राणा, धर्मेंद्र रमोला, कुलदीप रावत, धन सिं राणा, सुरेश खंडूड़ी, राजीव बहुगुणा,  दीनानाथ नौटियाल व अनुज मिश्रा ने भी पार्टी ज्वाइन की। इनमें सात ग्राम प्रधान हैं।