उत्तराखंड में एक ही दिन में मिले 9 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में एक ही दिन में मिले 9 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसमें कमी के कोई आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारी जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना से आज हुई राज्य में 137 लोगो की मौत हुई इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3430 हो गया है। वहीं भी आज उत्तराखंड में कोरोना के 9642 नए मामले सामने आए हैं। इनको मिलाकर अब उत्तराखंड में 67691 एक्टिव केस हैं। वहीं 4643 संक्रंमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए। वहीं, देहरादून जिले में भी आज रिकॉर्ड संक्रमित मरीज आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 30531 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें से 27208 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 3979 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
हरिद्वार जिले में 768, नैनीताल में 1342, ऊधमसिंह नगर में 1286, पौड़ी में 196, टिहरी में 325, रुद्रप्रयाग में 94,  पिथौरागढ़ में 111, उत्तरकाशी में 531, अल्मोड़ा में 365, चमोली में 314, बागेश्वर में 117 और चंपावत में 214 संक्रमित मिले।वहीं, प्रदेश में अब तक 3430 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 362 पहुंच गई है। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 67691 हो गई है।

दु:खद:धारचूला विधायक हरीश धामी की बेटी का आकस्मिक निधन

ऋषिकेश: दिल्ली की युवती के साथ नशीला केक खिलाकर दुष्कर्म,...

साथ में ट्यूशन पढ़ने वाली नाबालिग के साथ तीन किशोरों ने की शर्मनाक हरकत

उत्तराखंड: वन रक्षक के 850 पदों पर जल्‍द होंगी भर्तियां

उत्तराखंड: यहां एक ही गांव में निकले 32 कोरोना संक्रमित

मजबूरी:अल्मोड़ा पीपीई किट पहन कर करनी पड़ी शादी

बैंक में काम हैं तो निपटा लें फिर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

सोनू सूद की मदद से मिला था अस्पताल में बेड, फिर भी न बची...