उत्तराखंड में 33 पुलिस डीएसपी का ट्रांसफर

उत्तराखंड में 33 पुलिस डीएसपी का ट्रांसफर
उत्तराखंड में 33 पुलिस डीएसपी का ट्रांसफर

देहरादून:पुलिस मुख्यालय ने प्रदेशभर में 33 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) का ट्रांसफर किया है। इनमें 17 डीएसपी को ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद विभिन्न जनपदों में भेजा गया है। जिलों में आमद कराने के बाद सर्किल में तैनात किया जाएगा। देहरादून के सीओ सिटी शेखर सुयाल को हरिद्वार ट्रांसफर किया गया है। जबकि, पौड़ी में सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी को देहरादून लाया गया है। 
नए डीएसपी में से अंकित कंडारी को बागेश्वर, नीरज सेमवाल देहरादून, सुमित पांडेय पिथौरागढ़, नितिन लोहानी नैनीताल, अभिनव चौधरी चंपावत, परवेज अली ऊधमसिंहनगर, विभा दीक्षित नैनीताल, अस्मिता मंमगई टिहरी गढ़वाल, रीना हरिद्वार, ओशिन जोशी अल्मोड़ा, हर्षवर्धनी सुमन रुद्रप्रयाग, विभव सैनी पौड़ी गढ़वाल, नताशा सिंह चमोली, विवेक सिंह कुटियाल एसटीएफ देहरादून, प्रशांत कुमार उत्तरकाशी, निहारिका सेमवाल हरिद्वार और स्वप्निल मुयाल को डीएसपी सुरक्षा बनाकर भेजा गया है। 
इनके अलावा हेमेंद्र सिंह नेगी को सीआईडी देहरादून से हरिद्वार, सुरेंद्र सिंह भंडारी को आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई से उत्तरकाशी, ओमप्रकाश भट्ट पीएसी हरिद्वार से आईआरबी द्वितीय, अनिल मनराल पिथौरागढ़ से से विजिलेंस हल्द्वानी, अनुज कुमारदेहरादून से इंटेलीजेंस मुख्यालय, प्रबोध कुमार घिल्डियाल देहरादून से पीएसी हरिद्वार, अनुज उत्तरकाशी से पीएसी हरिद्वार, जोधराम जोशी आईआरबी द्वितीय से मंडलाधिकारी हरिद्वार, कमल सिंह पंवार एसडीआरएफ से सीआईडी देहरादून, सुनीता वर्मा मंडलाधिकारी हरिद्वार से पीटीसी नरेंद्र नगर और अन्नराम आर्य को मंडलाधिकारी हल्द्वानी से 46वीं वाहिनी पीएसी ट्रांसफर किया गया है। 
इधर, सीओ सिटी शेखर चंद सुयाल को देहरादून से हरिद्वार ट्रांसफर किया गया है। जबकि, हरिद्वार से अभय सिंह को ऊधमसिंहनगर भेजा गया है। पौड़ी गढ़वाल से सीओ कोटद्वार को देहरादून ट्रांसफर किया गया है। गणेश लाल को रुद्रप्रयाग से पौड़ी गढ़वाल और मनोज कुमार ठाकुर को ऊधमसिंहनगर से पुलिस मुख्यालय देहरादून भेजा गया है।