भाजपा नेता सुधीर यादव ने थामी आपकी झाड़ू

भाजपा नेता सुधीर यादव ने थामी आपकी झाड़ू

एमपी विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में टिकट वितरण को लेकर नाराजगी और दल बदल का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश रुस्तम सिंह ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली है। वे मुरैना विधानसभा सीट से बसपा की ओर से लड़ सकते हैं। ब्योहारी से कांग्रेस के पूर्व विधायक रामपाल सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

सागर के बीजेपी के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे और भारतीय जनता पार्टी नेता सुधीर यादव आप (AAP) पार्टी में शामिल हो गए हैं। वहीं सागर भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है। आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सभी को सदस्यता दिलाई।

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे कांग्रेस और बीजेपी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रहे हैं। दावेदारों के बगावती तेवर सामने आ रहे हैं। लगातार पार्टी के नेता इस्तीफा सौंप रहे हैं। साथ ही कई विधानसभा सीट में प्रत्याशी बदलने की मांग भी उठने लगी है।