दिल्ली-पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार : अनुराग ढांडा

दिल्ली-पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार : अनुराग ढांडा

आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने शहीद भगत सिंह को नमन करते हुए कहा कि हमें शहीद भगत सिंह से सीख लेनी चाहिए कि वो क्यों इतनी छोटी सी उम्र में शहीद हो गए? जब शहीद भगत सिंह ने इस देश के लिए शहादत दी थी तो ये सोच कर नहीं दी थी कि जब देश आजाद हो जाएगा तो मुझे पद क्या मिलेगा। शहादत का जज्बा और उनके खून में देशभक्ति थी इसलिए उन्होंने कहा कि सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार हैं, लेकिन देश आजाद होना चाहिए। वही जज्बा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में है कि 2024 में आम जनता और आम आदमी पार्टी की सरकार होनी चाहिए। यदि अरविंद केजरीवाल कह दें कि सड़क पर झाडू लगाने से आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो उसके लिए भी तैयार हैं।

श्री ढांडा बृहस्पतिवार को पलवल जिले के गांव औरंगाबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को चुनौती दे रहा हूं कि जितनी मर्जी ताकत लगा लो 2024 का चुनाव बिजली-पानी, स्कूल और अस्पताल के मुद्दे पर लड़ा जाएगा और दिल्ली व पंजाब के लोगों की तरह शहीद भगत सिंह के सपनों को साकार करने वाली सरकार हरियाणा में भी बनेगी क्योंकि प्रदेश में जनता के पास एकमात्र विकल्प आम आदमी पार्टी है। कार्यक्रम का आयोजन टेकचंद चौहान ने किया जबकि इस अवसर पर आप पलवल के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर रावत, लोकसभा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, डॉ. नवीन रोहिल्ला, नरेश चौहान, मनीष यादव, धीरज यादव, रामबीर चौहान और पवन चौहान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

आप के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि सरकार बनाना इतना आसान नहीं है, लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इसके लिये जीतोड़ मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 76 साल हो गए लेकिन आज तक न बच्चों को अच्छे स्कूल मिले, न मरीजों को अच्छे अस्पताल मिल पाए और न ही 24 घंटे बिजली मिली। शहीद भगत सिंह का सपना आज भी अधूरा है और अब इसे पूरा करना है। उन्होंने कहा कि आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में 76 साल के बाद अरविंद केजरीवाल के रुप में एक ऐसा शख्स जनता के बीच में खड़ा है जो आपके बच्चों के लिए बिजली-पानी, स्कूल व अस्पताल के लिये अपने सीने पर लाठी और गोली खाने को भी तैयार है। लेकिन 76 साल से जो पार्टियां जनता को बेवकूफ बनाते आ रहे हैं, हम उनके ही बीच फंसे हुए हैं।