बेंजामिन नेतनयाहू ने छठी बार संभाली इजरायल के प्रधानमंत्री पद की कमान

बेंजामिन नेतनयाहू ने छठी बार संभाली इजरायल के प्रधानमंत्री पद की कमान

इजराइल में एक बार फिर से नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। कल यानी गुरुवार को फिर से छठवीं बार बेंजामिन नेतन्याहू इजरायल के नए प्रधानमंत्री बने। 120 सांसदों वाली संसद में बेंजामिन नेतनयाहू को कुल 63 सांसदों का समर्थन प्राप्त हुआ। वही उनके खिलाफ कुल 54 सांसदों ने वोट किया। भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी ने भी उनको ट्वीट कर बधाई दी है। नेतन्याहू और पीएम मोदी की दोस्ती हमेशा से ही इजराइल और भारत के संबंधों को मजबूत करती आई है।

जहां एक तरफ पूरी दुनिया में दक्षिणपंथी विचारधारा वाली सरकारें बन रही है, वहीं इजराइल में भी बेंजामिन नेतनयाहू सभी दक्षिणपंथी विचारधारा वाले संगठनों को एक कर सत्ता में आए हैं। उनकी सरकार को अब तक का सबसे ज्यादा दक्षिणपंथी विचारधारा वाला कहा जा रहा है। उन्होंने संसद को संबोधित करते हुए इजराइल के 3 लक्ष्य बताए हैं- पहला, इजरायल, ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकेगा, दूसरा, इसराइल पूरे देश में बुलेट ट्रेन चलाएगा और तीसरा लक्ष्य अब्राहम समझौते के अंदर ज्यादा से ज्यादा अरब देशों को लाना है।