लोक सभा चुनाव से पहले इस राज्य पर सीएम अरविंद केजरीवाल का फोकस, बीजेपी-कांग्रेस को हो सकता है बड़ा नुकसान

लोक सभा चुनाव से पहले इस राज्य पर सीएम अरविंद केजरीवाल का फोकस, बीजेपी-कांग्रेस को हो सकता है बड़ा नुकसान

हरियाणा में अगले साल लोक सभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव भी होने है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े जोरशोर से चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति तैयार करने में जुटी है. आम आदमी आदमी पार्टी ने भी हरियाणा पर अब अपना फोकस बढ़ा दिया है. आम आदमी पार्टी अब तक करीब 4000 पदाधिकारियों की घोषणा कर चुकी है. लेकिन अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है. दूसरे दलों के सक्रिय कार्यकर्त्ताओँ को AAP अपने साथ मिलाने की जुगत में लग गई है।

राज्यसभा सदस्य व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढ़ाडा ने रविवार को दिल्ली में प्रसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम के बादशाहपुर से समाजसेवी एडवोकेट दिनेश यादव वहीं रेवाड़ी विधानसभा से सेवानिवृत्त एसडीओ अंतर सिंह, बीजेपी से एडवोकेट तरूण कुमार और विकास यादव ने आम आदमी आदमी ज्वाइन की है. सुनील गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों की मजबूती से तैयारी करने में जुटी है. प्रदेश में 15 अगस्त को परिवार जोड़ो अभियान की शुरूआत की गई थी. प्रदेश के गांवों और शहरों के वार्डों को मिलाकर 7959 यूनिट बनाई गई है. 7221 गांव और वार्डों में 30 लाख से ज्यादा परिवारों तक AAP ने पहुंच बनाई।