दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल के तीखे बोले- 'दुनिया में कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो अरविंद केजरीवाल को झुका दे...'

दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल के तीखे बोले- 'दुनिया में कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो अरविंद केजरीवाल को झुका दे...'

दिल्ली विधानसभा में तीन दिवसीय सत्र आयोजित किया गया है. सत्र के तीसरे दिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा वो दिल्ली के अधिकार वापस दिलाकर रहेंगे. सीएम केजरीवाल दिल्ली सर्विस बिल के संबंध में बीजेपी पर हमलावर होते हुए यह बात कह रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो अरविंद केजरीवाल को झुका दे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''केंद्र की बीजेपी सरकार ने क़ानून बनाकर दिल्ली की जनता के अधिकार छीन लिए लेकिन मैं दिल्ली के लोगों को आश्वासन देता हूं कि आपको आपके अधिकार वापस दिलाकर रहूंगा, हम किसी भी हालत में दिल्ली के काम रुकने नहीं देंगे।''

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, ''पहले दिल्ली को लेकर घोटाले की चर्चा होती थी. लेकिन आज दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था, मोहल्ला क्लीनिक, बस सर्विस और जीरो बिजली बिल की चर्चा होती है. हमने जनता के आशीर्वाद लिए और इन्होंने पाप किए हैं।

अपने पहले कार्यकाल को याद करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, ''2013 के पहले 49 दिन के कार्यकाल में भ्रष्टाचार को दिल्ली से खत्म कर दिया. पहली बार दिल्ली का कोई मुख्यमंत्री दो-तीन रात सड़क पर सोया था. उस समय के सबसे अमीर आदमी और नामचीन आदमी के खिलाफ FIR कराया था।''

पीएम मोदी पर हमलावर अंदाज में सीएम केजरीवाल ने कहा, '' बीजेपी की प्रचंड लहर में मोदी जी से पूछा गया था कि केजरीवाल से डिबेट करेंगे तो पीएम मोदी ने कहा था 16 मई के बाद अगर केजरीवाल राजनीति में रहेंगे तो जरूर करेंगे. 2015 में पीएम मोदी के जीते हुए घोड़े का रथ दिल्ली वालों ने रोक दिया था, उसी दिन पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का संकल्प लिया था.  लेकिन देश के भरोसे ने आम आदमी पार्टी को देश का तीसरा सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना दिया. राजनीतिक मनसा के तहत अफसर शाही का दुरुपयोग पीएम ने किया. अफसर को इन्होंने डरा रखा है।"