द्वारका एक्सप्रेसवे घोटाले पर सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को घेरा

द्वारका एक्सप्रेसवे घोटाले पर सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को घेरा

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'द्वारका एक्सप्रेसवे पर जो कथित भ्रष्टाचार हुआ, नेशनल हाईवेज को बनाने में जो भ्रष्टाचार हुआ, भारत के अंदर जो कैग की रिपोर्ट आई है वो हमारी बनाई हुई तो है नहीं. अगर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो रहा है तो भारतीय जनता पार्टी चर्चा से क्यों भाग रही है? स्पीकर के सिर पर बंदूक लगाकर तो आप अपनी बात नहीं मनवा सकते, स्पीकर के सामने आपको अपनी बात तो रखनी पड़ेगी।

भारद्वाज ने कहा, 'स्पीकर लगातार उनसे कहती रहीं कि आपको भी बात रखने का मौका दिया जाएगा. आप थोड़ा धैर्य से सुनिए. लेकिन फिर भी हमारी दलित स्पीकर से बतमीजी की गई, ये चीज हमें बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को सिर पर बंदूक रखकर नहीं मनवाया जा सकता, प्रस्ताव को प्रस्ताव की तरह रखा जाता है।'

आप के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज इतना गिर गई है कि उनके विधायक ने ये तक कह दिया कि मणिपुर हमारे लिए मायने नहीं रखता. देश के पूर्वोत्तर राज्यों में रहने वाले लोग करोड़ों भारतीय जो पहले कई सालों तक देश पर अविश्वास करते थे, देश के लोगों का साथ जुड़ा हुआ महसूस नहीं करते थे, आज दोबारा से भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने मणिपुर को सौतेला कर दिया है।

वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने भी द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में घोटाले के आरोप लगाते हुए बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट में द्वारका एक्सप्रेसवे में इतनी खामियां और भ्रष्टाचार दिखाया गया है कि अगर ईमानदारी से इसकी जांच हो और मीडिया इसे उठाए तो ये हिन्दूस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार होगा।