वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान (61) (kamal Khan NDTV) का निधन हो गया है। उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह एनडीटीवी से जुड़े थे। कमाल खान की शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी। वह अपने परिवार के साथ लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे। 
बीएसपी चीफ ने व्यक्त किया शोक
मायावती ने ट्वीट किया, 'एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल ख़ान की अचानक ही निधन के ख़बर अति-दुःखद तथा पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति। उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना।'
सपा ने दी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी ने कमाल खान के निधन पर दुख व्यक्त किया है। पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया, 'अत्यंत दुखद! एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता जनाब कमाल खान साहब का इंतक़ाल, अपूरणीय क्षति। दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।'
कांग्रेस ने व्यक्त किया शेक
कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान साहब के निधन की खबर स्तब्ध करने वाली है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें। भावभीनी श्रद्धांजलि।'