पर्यटकों को राजधानी की सैर कराएंगी डीटीसी की स्पेशल बसें, G-20 समिट में आने वाले उठाएंगे इसका आनन्द

पर्यटकों को राजधानी की सैर कराएंगी डीटीसी की स्पेशल बसें, G-20 समिट में आने वाले उठाएंगे इसका आनन्द

भारत का दिल राजधानी दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने टूरिस्ट बसों को चलाने का निश्चय किया है।

 यह पर्यटकों और G-20 समिट में आने वाले विदेशी अतिथियों को उनके मनपसंद जगहों पर सफर सुगमता से कराएगी। इसके अलावा टूरिस्ट पथदर्शक की मदद से पर्यटक स्थल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी और उससे जुड़े  रोचक तथ्यों से पर्यटकों को रूबरू कराने का काम करेगी।
 
राजधानी दिल्ली में खान-पान से लेकर राजधानी की ऐतिहासिक इमारत, म्युजियम, धार्मिक स्थल, शॉपिंग और खान-पान के प्रमुख स्थलों पर यह खास तरह की बस उन्हें सैर सपाटा कराने की सेवा प्रदान करेगी।

केजरीवाल सरकार ने अभी इन बसों का किराया सुनशिचित नहीं किया गया है और न ही इन बसों का कोई विशेष नाम दिया गया है. गौरतलब है कि बसों के टिकटों का किराया 500 से 600 के बीच में रखा जा सकता है. राजधनी दिल्ली के अलग-अलग इलाको के लिए पर्यटकों को यात्रा कराने वाली यह विशेष बसें कनॉट प्लेस के सेंट्रल रिजर्वेशन कार्यालय से अपनी यात्रा की शुरुआत करेगी।

 यहां से ही अलग-अलग रूटों के लिए पर्यटकों के साथ यह बस रवाना होगी. इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो की तरह ही हर अलग-अलग रूटों के लिए इन बसों की भी कलर कोडिंग तय की जाएगी।