शादी में कहर बरपाने वाले डीएम को सरकार ने दिखाया पावर, किया सस्पेंड

शादी में कहर बरपाने वाले डीएम को सरकार ने दिखाया  पावर, किया सस्पेंड
शादी में कहर बरपाने वाले डीएम को सरकार ने दिखाया पावर, किया सस्पेंड

पश्चिम त्रिपुरा के जिलाधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शादी हॉल पर छापेमारी कर रहे हैं, जहां कोरोना के नियमों की अनदेखी की जा रही है। इस वीडियो में जिलाधिकारी शैलेश यादव काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और हॉल में मौजूद लोगों पर कहर बरपा रहे हैं। हालांकि वीडियो के वायरल होने और मुख्यमंत्री की दखलअंदाजी के बाद डीएम को सस्पेंड कर दिया गया है।वीडियो में जिलाधिकारी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वो दुल्हा और दुल्हन के समेत पूरी भीड़ को हॉल से बाहर निकाले और सभी लोगों को गिरफ्तार करने की भी बात कही। डीएम शैलेश यादव ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ नाइट कर्फ्यू और महामारी आपदा कानून के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। बहरहाल खबर है कि डीएम की इस बेहद अपमानजनक कार्रवाई पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने मुख्य सचिव को घटना की रिपोर्ट देने को कहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुये मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
देखें वीडियो


दुल्हन के रिश्तेदारों से मिलने जाएंगी भाजपा सांसद
वहीं पश्चिम त्रिपुरा की सांसद और भाजपा नेता प्रतिमा भौमिक ने कहा कि वो दुल्हन के रिश्तेदारों से मिलने जाएंगी और उनसे घटना के बारे में पूर्ण जानकारी लेंगी। 

सोनू निगम नेभी सुनाई खरी खोटी

18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए आज शाम 4 बजे से होगा कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया और जरूरी बातें