अंबाला में नाटकीय अंदाज में युवक से लाखों की ठगी और मारपीट, आरोपी फरार

अंबाला में नाटकीय अंदाज में युवक से लाखों की ठगी और मारपीट, आरोपी फरार

बदमाशों के हौसले इन दिनों इस कद्र बुलंद हैं कि वो ठगी-चोरी का कोई भी रास्ता अपनाने को तैयार हैं। अंबाला छावनी में भी कुछ इस तरह की बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। जहां एक युवक से फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने ना सिर्फ मोबाइल छीना बल्कि पीड़ित युवक के अकाउंट से एक लाख रुपये भी निकाल लिए। दरअसल अंबाला छावनी के महाराजा ढाबे के पास नेशनल हाईवे के पास दो बदमाश बाइक पर आए और युवक का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इसके बाद अपने ही एक साथी को बाइक पर युवक की मदद करने के लिए भेज दिया।

ये युवक पीड़ित को अपने साथ आशियाना कॉम्पलेक्स हुडा के सेक्टर-34 के एक कमरे में ले आया। यहां तीनों आरोपियों ने युवक से मारपीट की। और पिटाई करने के बाद मोबाइल के पेटीएम का पिन पूछकर एक लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए। इसके साथ-साथ आरोपी युवक की जेब से 1900 रुपये भी निकालकर ले गए और फरार हो गए। यहां आपको ये बता दें कि आरोपियों ने 20 अप्रैल को वारदात को अंजाम दिया था लेकिन युवक ने डर के मारे अब थाने में शिकायत दी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित युवक जो शहजादपुर के राजपूताना मोहल्ले का निवासी रजत है उसने बताया कि 20 अप्रैल के दिन वो बाजार में मनियारी का सामान लेने आया था। वो दिन के वक्त अंबाला कैंट महाराजा ढाबा के सामने खड़ा था कि तभी एकदम से दो लड़के बाइक पर सवार होकर आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। पीड़ित युवक शोर मचाते हुए उनके पीछे भाग ही रहा था कि आरोपियों का ही एक साथी बाइक पर आया और पूछने लगा कि क्यों भाग रहे हो। इस पर पीड़ित ने बताया कि दो युवक उसका मोबाइल छीनकर भाग गए हैं तो उस युवक ने कहा कि बाइक पर आ जाओ उनका पीछा करते हैं। ऐसे में युवक बाइक पर बैठ गया। और फिर तीसरा आरोपी युवक को अंबाला कैंट के आशियाना कॉम्पलेक्स हुडा सेक्टर-34 के एक कमरे में ले गया।

युवक अभी पूछ ही रहा था कि वो उसे यहां क्यों लाया कि इतने में मोबाइल छीनने वाले दोनों युवक भी वहां पहुंच गए। और पीड़ित को धमकाने लगे कि अगर एक लाख रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे।

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उससे मारपीट भी की। और फिर पेटीएम का यूपीआई नंबर मांगा। आरोपियों ने जबरदस्ती मोबाइल से चार बार में 20-20 हजार और दो बार 10-10 हजार रुपये निकाल लिए । आरोपियों ने पीड़ित की जेब से भी 1900 रुपये निकाल लिए। जाते-जाते पीड़त की जेब से भी पैसे निकाल कर गए। डरा होने क बाद किसी को नहीं बताया। रिश्तेदार को बताने के बाद पीड़ित थाने पहुंचा। वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि उन्होंने केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।