देवेंद्र बबली का दुष्यंत के खिलाफ मोर्चा ?, बोले-विधायकों से बिना पूछे फैसले लिए जा रहे

देवेंद्र बबली का दुष्यंत के खिलाफ मोर्चा ?, बोले-विधायकों से बिना पूछे फैसले लिए जा रहे

देवेंद्र बबली टोहाना से विधायक हैं और मनोहर सरकार में पंचायत मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी लोगों की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाई है। दुष्यंत चौटाला अपने विधायकों से बिना विचार विमर्श किए फैसले ले लेते हैं जबकि पार्टी में सभी विधायकों का बराबर हक है। उन्होंने कहा कि जिस समय बीजेपी से समर्थन वापस लिया गया उस वक्त भी विधायकों को कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

देवेंद्र बबली ने कहा कि सभी विधायकों की सलाह से ही काम करना चाहिए। मुझे नोटिस जारी किया गया है। जेजेपी के सभी साथी विधायकों से सलाह करके नोटिस का जवाब दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से शनिवार को रायशुमारी करूंगा। उनसे बैठकर बात करूंगा उसके बाद ही यह तय करूंगा कि आगे क्या करना है। इस दौरान देवेंद्र बबली ने अजय चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि अजय चौटाला उन्हें कुछ ना कुछ बोलते ही रहते हैं। कई बार बोलते हैं कि मैं उन पर बोझ हूं। देवेंद्र बबली ने कहा कि उन पर तो मानहानि का केस बनता है। पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर बबली ने कहा कि अपने कामों को लेकर मैं बात करता रहता हूं।