नफ़े सिंह हत्याकांडः बेटे ने 2 कांग्रेसी नेता व 1 BJP नेता पर जताया हत्या का शक, जानिए किससे जुड़े दुश्मनी के तार

 नफ़े सिंह हत्याकांडः बेटे ने 2 कांग्रेसी नेता व 1 BJP नेता पर जताया हत्या का शक, जानिए किससे जुड़े दुश्मनी के तार

इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफ़े सिंह हत्याकांड में उनके बेटे जितेंद्र ने बड़ा खुलासा किया है। स्व नफ़े सिंह राठी के बेटे जितेंद्र ने अपने बयानों कांग्रेस नेता संदीप राठी और बिजेन्दर राठी पर  आरोप लगाया है। जितेंद्र ने कहा है की उन्हें इन दो लोगों पर शक है, कि इन्होंने उनके पिता की हत्या करवाई है। भाजपा के वाईस चेयरमैन राजपाल शर्मा के नाम भी साजिशकर्ताओं में होने की कयास लगाए जा रहे हैफिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया था, अब हत्याकांड की साजिश में तीन और नए नाम शामिल हुए है। । पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ाई है।

ऐसे की गई नफे सिंह की हत्या
नफे सिंह राठी अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर बहादुरगढ़ की तरफ आ रहे थे। इस दौरान सफेद रंग की आई-10 गाड़ी में सवार पांच बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। मौके पर दो दर्जन से ज्यादा फायरिंग की गई है। फायरिंग इतनी जबरदस्ती की गाड़ी के शीशे और गाड़ी की लोहे की बॉडी को पार कर गोलियां अंदर बैठे नफे सिंह राठी और अन्य लोगों को जा लगी। बताया जा रहा है कि नफेसिंह राठी की गर्दन पर दो गोलियां लगी। इतना ही नहीं उनकी कमर और अन्य जगहों पर भी गोलियों के निशान बताएं गए हैं । फॉर्च्यूनर गाड़ी पर भी गोलियों के कई निशान साफ तौर से देखे जा सकते हैं।

 22 फरवरी को मनाया था जन्मदिन
22 फरवरी को इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी का जन्मदिन था। चार दिन पहले अपने परिवार और समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया। लेकिन किसी को भी ये अहसास नही था कि ये उनका आखिरी जन्मदिन होने वाला है। पिता को खोने से बदहवास बेटे ने रोते हुए कहा कि उन्हे नही पता था कि उनके पिता के साथ उनका ये आखिरी जन्मदिन होगा। उन्होंने कहा कि आज बहादुरगढ़ ने अपना रखवाला खो दिया है।

  nafe singh rathi murder case,  inld, firing, murder, haryana police, investgation, Hindi news, Latest Hindi News, News in Hindi#