सीएम मान ने तमाम विभागों के 583 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे, कैबिनेट के साथी मंत्री भी रहे मौजूद

सीएम मान  ने तमाम विभागों के 583 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे, कैबिनेट के साथी मंत्री भी रहे मौजूद

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिवाली के मौके पर पंजाब के युवक-युवतियों को खास तोहफा दिया है। पंजाब की आप सरकार के मिशन रोजगार के तहत शुक्रवार को सीएम मान ने राज्य के 583 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. पंजाब सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों में नवनियुक्त अभ्यर्थियों हेतु चंडीगढ़ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी पाने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है।  इसलिए पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने मिशन रोजगार शुरू किया था। 

सीएम मान ने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि युवा राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास में सक्रिय रूप से भाग लें। सीएम ने कहा कि आज के शुभ दिन पर पंजाब के नये सैनिक पंजाब सरकार परिवार का हिस्सा बनने जा रहे हैं।  आपने कड़ी मेहनत से कठिन परीक्षा उत्तीर्ण की है और मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

आपको बता दें कि पंजाब सरकार को आज 583 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपना था, लेकिन इनमें से 13 नियुक्तियों का मामला कोर्ट में पहुंच गया।  उन 13 नियुक्तियों को लेकर सीएम भगवंत मान ने आश्वासन दिया कि जिन 13 अभ्यर्थियों की नौकरियों पर रोक लगी है उनका केस सरकार कोर्ट में लड़ेगी क्योंकि बेरोजगारों को केस लड़ने के लिए पैसे कहां से मिलेंगे।