SAD की ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ पर बोले CM मान; कहा- फिर भ्रष्टाचार के लिए मांग लेंगे माफी

SAD की ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ पर बोले CM मान; कहा- फिर भ्रष्टाचार के लिए मांग लेंगे माफी

अकाली दल (शिअद) ने 1 फरवरी से पंजाब बचाओ यात्रा निकालने का फैसला किया है। पंजाब बचाओ यात्रा राज्य में आम आदमी पार्टी की विफलताओं को लेकर निकाली जाएगी।

अब शिअद की इस यात्रा पर सीएम भगवंत मान ने पलटवार किया है। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘अकाली दल से पंजाब को बचालो’। पिछले तीन दिन से एकांतवास में रह रहे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल की बीते कल हुई कोर कमेटी के फैसलों पर टिप्पणी की है।

CM Mann नेआज अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा , सारे पंजाब को 15 साल हर पक्ष से लूटने वाले अकाली दल ने बोला सच ,चुनाव से पहले पूरे पंजाब में ‘अकाली दल से पंजाब को बचालो’ यात्रा शुरू करने का ऐलान … इसकी माफी फिर कभी मांग लेंगे। काबिले गौर है कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने 1 फरवरी से पंजाब बचाओ यात्रा निकालने का फैसला किया है। कल हुई कोर कमेटी की बैठक् में यह फैसला लिया गया। पंजाब बचाओ यात्रा राज्य में आम आदमी पार्टी के विफलताओं को लेकर निकाली जाएगी।

वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 10 से 16 जनवरी तक श्री आनंदपुर साहिब से तलवंडी साबो तक ‘आपे गुरु आपे चेला’ नगर कीर्तन आयोजित करने का निर्णय लिया है। अकाली दल के इस फैसले पर मुख्यमंत्री की टिप्पणी महत्वपूर्ण है। उन्होंने एक बार फिर से अकाली दल के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे को उभारकर शिअद को हाशिए पर धकेलने की कोशिश की है। भगवंत मान ने उन्हीं मुद्दों को ज्यादा उभारने की कोशिश की है जिन मुद्दों पर अकाली दल का वोट बैंक खिसक गया है।

यह बताना भी दिलचस्प होगा कि पिछले दिनों ही एक धार्मिक समारोह में शिअद के प्रधान सुखबीर बादल ने अपने कार्यकाल में हुई गलतियों के लिए पंथ से माफी मांगी थी। इस पर भी टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए वह फिर कभी माफी मांग लेंगे।