विवाद के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने एक साथ किया GGSIPU कैंपस का उद्घाटन

विवाद के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने एक साथ किया GGSIPU कैंपस का उद्घाटन

दिल्ली में भले ही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच अहम मुद्दों पर मतभेद की वजह से विवाद चरम पर है, लेकिन आज दोनों ने एक साथ जीजीएसआईपीयू के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन कर सबको चौंका दिया. हालांकि, इस कार्यक्रम को लेकर भी दोनों पक्षों में तनातनी की स्थिति है. इस बात को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मी और अद्र्धसैनिक बलों के जवान जीजीएसआईपीयू कैंपस के अंदर और बाहर तैनात हैं.

दोनों के बीच तनातनी के स्तर का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि जीजीएसआईपीयू के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन करने से कुछ घंटे पहले आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट कर एलजी विनय कुमार सक्सेना पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली के एजली खुद को सर्वोच्च अदालत से भी ऊपर मानते हैं. यह जानते हुए भी कि शिक्षा दिल्ली सरकार के क्षेत्राधिकार का विषय है, जीजीएसआईपीयू ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन लाटसाहेब ही करेंगे। इसे कहते हैं “बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. शिक्षा मंत्री आतिशी ने नाराजगी भरे अंदाज में कहा है कि राजनिवास का दावा है कि एलजी जीजीएसआईपीयू ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्धघाटन करेंगें. उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री दोनों ही इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बाद में यह फैसला हुआ कि उद्घाटन समारोह में एलजी और सीएम दोनों शामिल होंगे.