विधायकों की नाराजगी दूर करने सीएम के खास ओएसडी मिशन में जुटे

विधायकों की नाराजगी दूर करने सीएम के खास ओएसडी मिशन में जुटे
विधायकों की नाराजगी दूर करने सीएम के खास ओएसडी मिशन में जुटे

देहरादून:  उत्तराखंड में सियासी उठापटख की खबरों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र से नाराज बताए जा रहे विधायकों के मान मनौव्वल की कोशिशें जारी हैं। सीएम त्रिवेंद्र ने विधायकों की नाराजगी को गंभीरता से लेते हुए उन्हें मनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इस काम में सीएम के खास माने जाने वाले ओसएडी धीरेंद्र पंवार मिशन में जुट गए हैं।माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधायकों की हर बात सुनना चाहते हैं, उन पर गौर भी करते हैं। लेकिन किसी खास लॉबी के दबाव में अगर विधायक ऐसा कर रहे हैं तो उनके मंसूबों पर पानी फेरना भी त्रिवेंद्र को आता है। फिलहाल विधायकों की नाराजगी दूर करने की कोशिशें की जा रही हैं। सीएम के करीबी ओएसडी सभी नाराज विधायकों से संपर्क साध रहे हैं। उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनकर सीएम के सामने पेश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के ओएसडी अभय रावत के कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से सीएम त्रिवेंद्र तीन दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में हैं, इस वजह से विधायक सीधे सीएम से नहीं मिल पा रहे। लेकिन सीएम के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने एक ब्रिज का काम किया है। वे सभी विधायकों से उनकी नाराजगी की वजह पूछकर सीएम को अवगत करवा रहे हैं।धीरेंद्र पंवार कई बार सीएम त्रिवेंद्र के लिए संकट मोचक का काम कर चुके हैं। आय़ुष छात्रों के आंदोलन के दौरान भी धीरेंद्र पंवार ने ही मुख्य वार्ताकार का भूमिका निभाई थी जिसके बाद यह आंदोलन खत्म हुआ था। आंगनवाड़ी कार्कत्रियों के आंदोलन को भी धीरेंद्र पंवार ने ही बातचीत से शांत कराया था। एक बार फिर धीरेंद्र पंवार के हिस्से अहम जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन इस बार पंवार को अपने ही लोगों से डील करना होगा