छात्राओं को वाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजने के आरोपी प्रभारी प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

छात्राओं को वाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजने के आरोपी  प्रभारी प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
अश्लील संदेश प्रकरण पर प्रभारी प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

अल्मोड़ा।  अश्लील संदेश प्रकरण पर बिनौली एस्टेट स्थित जीआइसी के प्रभारी प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन पर विद्यालय की छात्राओं को वाट्सएप पर अश्लील संदेश भेज प्रताडि़त करने का आरोप था। चूंकि मामला पॉस्को एक्ट से संबंधित है लिहाजा तहसीलदार ने पूरे मामले की जांच रेगुलर पुलिस से कराने के लिए डीएम से सिफारिश की है। बीते दिनों जीआइसी बिनौली एस्टेट की छात्राओं ने चाइल्ड हेल्पलाइन में प्रभारी प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार दुर्गापाल के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। आरोप था कि प्रभारी प्रधानाचार्य फोन व वाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजते हैं। इससे छात्राएं प्रताडि़त हो रही हैं। उन्होंने सुबूत के तौर पर फोन व वाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट की प्रति भी हेल्पलाइन को दी थी। जिला बाल कल्याण समिति के पास मामला पहुंचा तो डीएम व एसएसपी को पत्र लिख प्रभारी प्रधानाचार्य दुर्गापाल के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया गया। आरोपित के प्रभावशाली होने तथा बच्चों को दबाव में ले जांच प्रभावित किए जाने की आशंका जता उनकी सुरक्षा को खतरा भी बताया था। करीब सप्ताह भर तक चली गहन जांच के बाद अब आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तहसीलदार भिकियासैंण हेमंत मेहरा ने बताया कि आरोपित प्रभारी प्रधानाचार्य के खिलाफ फोन व वाट्सएप के जरिये पीछा कर परेशान करने तथा पॉस्को एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पॉस्को एक्ट के मामले में उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जांच रेगुलर पुलिस से कराने की संस्तुति डीएम से की जा रही है।