जनता से सीधा संवाद कर तय की विकास की प्राथमिकताएं: सोमनाथ भारती

जनता से सीधा संवाद कर तय की विकास की प्राथमिकताएं: सोमनाथ भारती

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने रविवार से जनता के साथ सीधा संवाद अभियान की शुरूआत की। क्षेत्रीय पार्षद व स्थानीय लोगों के साथ मौजूद रहे डीजेबी व दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने क्षेत्र की समस्याओं पर जनता से रायशुमारी कर दिल्ली सरकार व एमसीडी से जुड़े कार्यक्रमों का साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार किया गया। इसके आधार पर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली सरकार पर लाए गए केंद्र के अध्यादेश पर भी रायशुमारी की।

विधायक व पार्षद ने पहली बार मालवीय नगर इलाके जनता से सीधा संवाद किया है। आर्य समाज मंदिर में हुए डायरेक्ट डायलॉग कार्यक्रम में मालवीय नगर, खिडकी गांव, हौज रानी, कुम्हार बस्ती, जहांपनाह बेगमपुर, सर्वोदय एनक्लेव, सर्वप्रिय विहार, विजय मंडल एनक्लेव, शिवालिक, गीतांजलि एनक्लेव, नवजीवन विहार, पीटीएस कॉलोनी, एमएमटीसी, एसटीसी, कालू सराय आजाद अपार्टमेंट और भविष्य निधि एनक्लेव के 70 से ज्यादा आरडब्लूए, मार्केट एसोसिएशन और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान पानी, सीवर, अतिक्रमण, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट, सड़क, पार्क, रेन वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने, स्ट्रॉम वाटर ड्रेन व जल संरक्षण जैसे मुद्दों पर चर्चा कर प्राथमिकताएं तय की गई।

भारती ने बताया कि कार्यक्रम का मकसद दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर क्षेत्र के विकास में लोगों की सीधी भागीदारी सुनिश्चित करना है। हर वार्ड में यह कार्यक्रम होगा। क्षेत्र में व्हाट्सएप मोहल्ला कार्यक्रम के तहत 83 ग्रुप बनाए गए हैं। इनके जरिए लोगों की शिकायतें विधायक तक आती है और इनका समाधान किया जाता है।