मध्य प्रदेश के रीवा में क्रैश हुआ प्लेन, पायलट की मौत

मध्य प्रदेश के रीवा में क्रैश हुआ प्लेन, पायलट की मौत

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बहुत ही दुखद घटना देखने को मिली। जब रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में एक ट्रेनी प्लेन मंदिर के शिखर से टकराकर क्रैश हो गया।  प्लेन में 1 ट्रेनी पायलट और एक पायलट बैठे हुए थे। कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई। प्लेन के क्रैश होने के बाद ट्रेनी पायलट और पायलट दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जल्दी से जल्दी संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया परंतु वहां पर पायलट की मौत हो गई।

दरअसल मध्य प्रदेश के रीवा में चोरहाटा हवाई पट्टी के पास स्थित पालटन एविएशन एकेडमी का प्लेन रात्रि के 11:30 बजे उमरी गांव के इंद्रभान सिंह के घर के आम के पेड़ से टकराकर मंदिर के शिखर से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया l। लोगों ने बताया कि यदि प्लेन मंदिर के शिखर से ना टकराता तो वह घर में गिर जाता, जिससे काफी बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया परंतु सीनियर पायलट की जान ना बच सकी।