मुखर्जी नगर में दमकल विभाग ने बचाई 35 लड़कियों की जान, आतिशि मार्लेना ने थपथपाई पीठ

मुखर्जी नगर में दमकल विभाग ने बचाई 35 लड़कियों की जान, आतिशि मार्लेना ने थपथपाई पीठ

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में तीन मंजिला बिल्डिंग में बुधवार की शाम को भीषण आग लग गई थी। जिस बिल्डिंग में यह आग लगी थी वह गर्ल्स पीजी है। हादसे के दौरान बिल्डिंग में 35 लड़कियां फंस गई थी, जिन्हें फायर विभाग ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था।

हादसे के बाद दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने दमकल विभाग की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली फायर सर्विस को सलाम जिन्होंने इतनी तेजी से काम किया और मुखर्जी नगर में घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को मदद पहुंचाई।

यह घटना इस बात की पुष्टि करती है कि शहर में दमकल की टीम कितना तेजी से काम कर रही है और यह देश की बेहतरीन फायर सर्विस है। मैं प्रार्थना करती हूं कि लड़कियां सुरक्षित हैं और वह जल्द ठीक होंगी।

बता दें कि दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी अतुल गर्ग ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान का एक वीडियो शेयर करके लिखा कि डीएफएस की टीम ने जबरदस्त काम किया, उन्होंने मुखर्जी नगर में पीजी में लगी आग में फंसी 35 लड़कियों को बचाया है। इस वीडियो को रीट्वीट करके आतिशी ने फायर विभाग की पीठ थपथपाई है।

मुखर्जी नगर की घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी नॉर्थवेस्ट ने कहा कि बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। हालांकि तीन से चार लड़कियां आग लगने की वजह से घबरा गई थीं। बताजा जा रहा है कि बिल्डिंग में लगे मीटर बोर्ड के पास आग लग गई थी। जिसके बाद यह आग ऊपरी मंजिल पर भी फैल गई।