राज्यसभा में गूंजेगा हरियाणा नूंह हिंसा का मामला, आम आदमी पार्टी सांसदों ने नोटिस भेज विस्तृत चर्चा की रखी मांग

राज्यसभा में गूंजेगा हरियाणा नूंह हिंसा का मामला, आम आदमी पार्टी सांसदों ने नोटिस भेज विस्तृत चर्चा की रखी मांग

मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना के बाद अब हरियाणा के मेवात (नूंह) में हुई सांप्रदायिक हिंसा का मामला राज्यसभा में उठने की संभावना है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य डा. सुशील गुप्ता और संजीव अरोड़ा ने राज्यसभा अध्यक्ष को नोटिस देकर नूंह की हिंसा पर चर्चा कराने की मांग की है।

आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता ने राज्यसभा अध्यक्ष को दो अगस्त के लिए चर्चा का नोटिस दिया है। डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि नूंह में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। नूंह समेत आसपास के जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर भाजपा की सरकार है। फिर भी ऐसी घटना हुई है, जिसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से फेल हो चुकी है। नूंह में योजनाबद्ध तरीके से हिंसा की साजिश रची गई है। साजिश रचने वालों का पता लगाया जाना चाहिए। लोगों को चाहिए कि वह इस साजिश में ना फंसें। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वह आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखें। आपस में एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आएं।

हरियाणा के नूंह (मेवात) में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली है। पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं है। हरियाणा की समस्त जनता से मेरी प्रार्थना है कि वह ऐसे नाजुक समय में शांति और आपसी भाईचारा कायम रखे। अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सभी को मिल-जुलकर हराना है।