कलावती ने खोली मोदी सरकार की कलाई खुद बताई आखिर किसने की मदद, पीएम मोदी या राहुल गांधी ने ?

कलावती ने खोली मोदी सरकार की कलाई खुद बताई आखिर किसने की मदद, पीएम मोदी या राहुल गांधी ने ?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए एक बयान के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि कलावती को लेकर अमित शाह ने संसद को गुमराह किया है, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. दरअसल, बुधवार को अमित शाह ने सदन में राहुल गांधी को घेरते हुए कहा था कि ये 2008 में महाराष्ट्र की जिस महिला से मिलकर आए थे, उसकी मदद भी मोदी सरकार ने की. शाह के इस दावे के बाद कलावती का बयान भी सामने आया है और कांग्रेस ने कहा है कि उनकी मदद कांग्रेस ने ही की थी।

गृह मंत्री अमित शाह के दावे पर यवतमाल की कलावतीबाई बंदुरकर ने व्यक्तिगत तौर पर इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ‘मुझे राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस से मदद मिली. इससे बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है.’ 2008 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कलावती के घर गए थे. वह विदर्भ के जालका गांव की रहने वाली हैं. उनके पति किसान थे. 2005 में उन्होंने कर्ज न चुकाने पाने की वजह से आत्महत्या कर ली थी. राहुल गांधी ने कलावती पर बात करते हुए किसान विधवा महिलाओं को मुद्दा उठाया था. विवाद के बाद अब कांग्रेस नेता मणिक टौगोर ने कहा कि अमित शाह ने लोकसभा को मिसलीड किया. अब खुद कलावती का बयान आ गया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि गृह मंत्री लोकसभा में माफी मांगें. इसके लिए स्पीकर को प्रिविलेज नोटिस दिया है।

कलावती के पति ने जब आत्महत्या की तो परिवार कई समस्याओं से जूझ रहा था. खासतौर पर बच्चों की शादी के लिए वे जद्दोजहद कर रहे थे. राहुल गांधी ने महिला किसान कलावती से हाल ही में नवंबर 2022 में मुलाकात की थी. उन्होंने ही राहुल से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर थे, जब उन्होंने कलावती से मुलाकात की. कांग्रेस नेता ने उनके बच्चों का हाल जाना. उनकी तबियत के बारे में पूछा था. कलावती राहुल गांधी से मुलाकात के बाद काफी खुश हुई थीं।

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि अविश्वास प्रस्ताव का मकसद सिर्फ जनता को गुमराह करना है. गृह मंत्री ने दावा किया कि इस सदन में ऐसे भी नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया और हमेशा फेल हुए. राहुल गांधी के कलावती के घर के दौरे का उन्होंने जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस नेता गरीब महिला के घर सिर्फ भोजन करने गए थे. इसके बाद भी उनकी सरकार रही लेकिन कलावती के लिए उन्होंने कुछ भी नहीं किया. महिला को घर, भोजन और अनाज देने का काम मोदी सरकार ने किया. जिसके घर आप खाना खाने गए उसे भी मोदी सरकार पर अविश्वास नहीं है।