कनाडा से डिग्री लेने को तैयार हज़ारों छात्रों को झटका, इस कॉलेज ने रद्द किए एप्पलीकेशन

कनाडा से डिग्री लेने को तैयार हज़ारों छात्रों को झटका, इस कॉलेज ने रद्द किए एप्पलीकेशन

कनाडा में सैंकड़ो भारतीय विद्यार्थियों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। सितंबर से शुरू हो रहे आगामी सैशन के लिए छात्रों के एडमिशन रद्द कर दिए गए हैं अगस्त-सितंबर के शैक्षणिक सत्र की बजाए भारतीय स्टूडेंट्स को जनवरी में बुलाया जाएगा इस कारण अगस्त से सितंबर तक कनाडा जाने के तैयारी कर रहे छात्रों को बड़ा झटका लगा है।

जानकारी के मुताबिक ओंटारियो के नार्दन कॉलेज ने सितंबर सैशन के लिए छात्रों को लेने से इंकार कर दिया है इनमें ज्यादातर छात्र पंजाब के हैं। करीब तीन हज़ार छात्रों ने कनाडा जाने को तैयार थे। इस लिए छात्रों द्वारा कनाडा जाने के लिए नॉन रिफंडेबल हवाई टिकट और कुछ ने तो वहां रहने के लिए एडवांस किराया भी दे चुके हैं।

अब नई मुसीबत खड़ी होने के कारण अब हवाई किराया भी रिफंड होने की संभावनाएं कम हैं उधर, ये मामला कनाडा की कुछ सिख जत्थेबंदियों द्वारा भी उठाया गया है वहीं इस छात्रों के अभिभावक भी काॅलेज को पत्र लिखकर सितंबर से ही पढ़ाई शुरू कराने का अनुरोध किया है अगर इन छात्रों को सितंबर के सत्र में नहीं शामिल किया जाता है, तो जनवरी सत्र की पढ़ाई के लिए इन्हें फिर से डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

इस मामले में ओंटारियो के कालेज व यूनिवर्सिटीज़ मंत्री जेन डनलैप को भी पत्र लिखा गया है छात्रों की मुश्किलों के मद्देनज़र कनाडा की वर्ल्ड सिख ऑर्गेनाईजेशन ने नार्दन कॉलेज को पत्र लिख कर कहा है कि सैंकड़ो छात्रों के एडमिशन रद्द करने का फैसला सही नहीं है।

छात्रों को अगस्त में शुरू में दाखिला रद्द करने के बारे ई-मेल मिलने शुरू हुए हैं हालात ऐसे बन गए हैं कि छात्रों को न तो टिकट के पैसे रिफंड होंगे और न ही एडवांस पैसे जो कनाडा में रहने के लिए दिए गए हैं कॉलेज से रिफंड भी कुछ कटौती के बाद मिलेगा। अगले सैशनल के लिए जनवरी में मैडीकल जांच व अन्य औचारिकताएं दोबारा करनी पड़ सकती हैं।