कोरोना के टीके से परेशानी हुई तो हेल्प लाइन से लीजिए मदद

कोरोना के टीके से परेशानी हुई तो हेल्प लाइन से लीजिए मदद
Demo Pic

देहरादून। स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीकाकरण के बाद यदि कोई परेशानी होती है तो वे हेल्प लाइन नम्बर 104 पर फोन कर विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्प लाइन में विशेषज्ञों की तैनाती की गई है।  राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान में तैनात निदेशक स्वास्थ्य डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि टीके का दुष्प्रभाव किसी व्यक्ति पर अधिकतम तीस मिनट के भीतर हो सकता है। इसीलिए कोरोना टीकाकरण के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को 30 मिनट तक टीकाकरण केंद्र पर ही रोका गया था।
उन्होंने बताया कि टीके के आधे घंटे बाद यदि किसी को परेशानी होती है तो उसके अन्य कारण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं। क्योंकि स्वास्थ्य कर्मी टीके के प्रभाव को अच्छी तरह समझ सकते हैं इसलिए किसी को बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी। फिर भी लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर पर ही अपने स्वास्थ्य को मॉनीटर करते रहें और यदि कोई परेशानी होती है तो अपने अस्पताल के डॉक्टरों से सलाह ली जा सकती है।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 104 हेल्प लाइन पर टीकाकरण से संबंधित एक्सपर्ट को तैनात किया है। लोग यहां फोन कर टीके के असर या स्वास्थ्य में आ रही गड़बड़ी के बारे में पूछ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को ज्यादा परेशानी होती है तो वे लोग आपात कालीन एम्बुलेंस सेवा 108 को फोन कर नजदीकी अस्पताल आ सकते हैं। डॉ नैथानी ने बताया कि अभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं।
इसलिए ज्यादा व्यवस्थाएं करने की जरूरत नहीं है। लेकिन जब आम लोगों को टीके लगाए जाएंगे तो इस संदर्भ में मेडिकल टीम गठित की जा सकती है। जो जरूरत पडऩे पर लोगों का इलाज कर सके। इसके अलावा बूथ वाइज डॉक्टरों की तैनाती भी की जा सकती है। ताकि परेशानी होने पर लोग संपर्क कर सकें।