कोरोना पर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने दिया ये बयान, शोसल मीडिया पर मचा बवाल

कोरोना पर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने दिया ये बयान, शोसल मीडिया पर मचा बवाल
Trivendra Singh Rawat (File Pic)

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) फिर चर्चा में हैं। कोरोना पर उनका एक बयान वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) एक प्राणी है, उसे भी जीने का अधिकार है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, "दार्शनिक नजरिए से देखा जाए तो, कोरोनोवायरस भी एक जीवित प्राणी है। इसे भी हम सब की तरह जीने का अधिकार है।लेकिन हम (मनुष्य) खुद को सबसे बुद्धिमान समझते हैं और इसे खत्म करना चाहते हैं। हम उसके पीछे लगे हुए हैं, अब वो बचने के लिए अपना रूप बदल रहा है और वो बहुरूपिया हो गया है।" हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इंसान को सुरक्षित रहने के लिए वायरस को हराने होगा।
अब रावत को सोशल मीडिया कोरोनोवायरस को लेकर दिए गए इस असामान्य तर्क के लिए लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि उनका ये वीडियो ऐसे समय में वायरल हुआ जब पूरा देश COVID-19 की एक घातक दूसरी लहर से जूझ रहा है। एक ट्विटर यूजर ने व्यंग्य करते हुए कहा, "इस वायरस जीव को सेंट्रल विस्टा में आश्रय दिया जाना चाहिए।"