अपर मेलाधिकारी से मारपीट, उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने की कार्रवाई की मांग

अपर मेलाधिकारी से मारपीट, उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने की कार्रवाई की मांग
अपर मेलाधिकारी से मारपीट, उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने की कार्रवाई की मांग

अनुभवी अधिकारी हरबीर सिंह के साथ अभद्रता दुर्भाग्यपूर्ण : सुनील अरोडा 
हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल (Sanjay Gunjyal IPS) से भेंटवार्ता कर अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह (Harbir Singh) के साथ अभद्रता करने वाले तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है। भेंटवार्ता में प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह जनहित के मामलों में हमेशा ही जनता की सेवा को तत्पर रहने वाले अधिकारी हैं। ऐसे अधिकारी के प्रति उत्तरांचल पंजाबी महासभा पूरी हमदर्दी रखती है। उनके साथ अभद्रता की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: डीएम समेत जिले के अफसर लगाएंगे गांवों में रात्रि चौपाल: सीएम ने दिए निर्देश

अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह अनुभवी अधिकारी हैं। हरबीर सिंह पूर्व में भी कुंभ मेले के आयोजन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ऐसे अनुभवी अधिकारी के साथ अभद्रता करना बेहद निंदनीय है। हरबीर सिंह हमेशा ही जनता के दुख दर्द को समझते हैं। उनकी कार्यशैली से धर्मनगरी के लोग हमेशा ही प्रभावित रहते हैं। उन्होंने कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल से ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो तथा अभद्रता करने वाले तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए सरकार को गंभीरता से कार्य करना होगा। जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी व अनिल कुमार कुमार ने कहा कि कुंभ मेले की सुरक्षा चाक चौबंद होनी चाहिए। पुलिस के अनुभवी अधिकारियों की तैनाती कुंभ मेले में की जानी चाहिए। जिससे कुंभ मेला निर्विघ्न सकुशल संपन्न हो सके।ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: शहीदों के आश्रितों को सरकारी सेवा में किया गया समायोजित

अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह के साथ दुव्र्यवहार की घटना बेहद निंदनीय है। उन्होंने आईजी संजय गुंज्याल से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की मांग की। पंजाबी समाज कुंभ मेले की दिव्यता भव्यता व आलोकिकता को लेकर सहयोग कर रहा है। कुंभ मेले में किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न ना हो। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। ऐसी घटना दोबारा ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। भेंटवार्ता करने वालों में सुरेश कोचर, विमलेश आहूजा, राम अरोड़ा, राज ओबराय, अक्षत मल्होत्रा, महेंद्र अरोड़ा, कामिनी सड़ाना, मीनाक्षी छाबड़ा, मोनिका चुघ, दुर्गेश खन्ना, मुकेश आहूजा, अनिल पुरी, ऋषि सचदेवा, शशी मनचंदा, अनिल खुराना, रोहित सहगल, अक्षय मल्होत्रा, कुंज भसीन, चेतन कोचर, अक्षत कुमार आदि शामिल रहे। बिग ब्रेकिंग : तीरथ सरकार ने हटाए ये सभी दर्जाधारी मंत्री