उत्तराखंड:नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के 4.40 करोड़ जारी, लंबे समय से जारी है आंदोलन

उत्तराखंड:नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के 4.40 करोड़ जारी, लंबे समय से जारी है आंदोलन
उत्तराखंड:नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के 4.40 करोड़ जारी, लंबे समय से आंदोलनरत हैं ग्रामीण

चमोली: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले के नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग (Nandpryag Ghat Road) के चौड़ीकरण की मांग को लेकर चमोली जिले के घाट के लोगों का आंदोलन (Nandpryag Ghat Road Movement) अब रंग लाता दिख रहा है। शासन ने मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए चार करोड़ 40 लाख चार हजार रुपये की धनराशि जारी कर दी है। इस धनराशि से दो चरणों में 10 किमी सड़क का चौड़ीकरण और सुधारीकरण किया जाएगा।लोक निर्माण विभाग के मुताबिक, एक महीने के भीतर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर सुधारीकरण व चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रमुख सचिव (लोनिवि) आरके सुधांशु ने प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति का शासनादेश जारी किया है।

दो करोड़ 20 लाख छह हजार रुपये की धनराशि मंजूर की गई है
मोटर मार्ग के दूसरे चरण के तहत 15 से 19 किमी तक के मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए दो करोड़ 20 लाख छह हजार रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। इसके अलावा मोटर मार्ग के शुरुआत में एक किमी से पांच किमी तक के चौड़ीकरण व सुधारीकरण के लिए दो करोड़ 20 लाख 68 हजार रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: नाबालिग लड़की को गेस्ट हाउस में बुलाकर रेप19 किमी है नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग की कुल लंबाई
नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग की कुल लंबाई 19 किमी है। 70 से अधिक गांव के ग्रामीण इस मोटर मार्ग को डबल लेन किए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलित हैं। शासन ने मोटर मार्ग को चरणबद्ध ढंग से सुधारने और चौड़ीकरण करने का निर्णय लिया।
टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर एक महीने में शुरू हो जाएगा काम
लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा के मुताबिक, मोटर मार्ग के लिए वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद एक महीने के भीतर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर कार्य आरंभ हो जाएगा। इस कार्य के पूरा होने के बाद मोटर मार्ग के शेष हिस्से में काम कराया जाएगा।ये भी पढे़ं:उत्तराखंड: 19 करोड़ खर्च कर सड़कें बनाएगी कोल इंडिया