भाजपा के निशाने पर केजरीवाल का बंगला

भाजपा के निशाने पर केजरीवाल का बंगला

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को ईमानदार सीएम और नेता बताते रहे हैं. वह कहते हैं कि अगर मैं बेईमान लेता हूं इस देश में कोई भी ईमानदार नेता नहीं है. शराब कांड में इस समय सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है. अरविंद केजरीवाल को लेकर एक नया खुलासा बीजेपी ने किया है. आरोप लगाते हुए भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर सरकारी पैसे से 8 लाख का परदा लगाया है. इतना ही नहीं सरकारी घर को सजाने में ₹45 करोड़ खर्च किए गए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो चलाया जिसमें वह कह रहे हैं कि सीएम को आलीशान घर में रहने की कोई जरूरत नहीं है. मैं चार पांच कमरे वाले घर में भी रह सकता हूं।

संबित पात्रा ने कहा  45 करोड़ रेनोवेशन में खर्च किए गये।  इसमें पर्दे, टाइल्स, किचन की अपनी कहानी है। यें सब चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं हम superior quality के है। संबित पात्रा ने कहा कि एक-एक पर्दा 8 लाख रुपए का है और 23 पर्दे लगाए गए। ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जो गले में मफ़लर पहनते थे.. पुरानी कार में सफ़र करते थे। इनके नेता शपथ के दिन ऑटो में लटक कर आए थे। पता नहीं वो वैगन आर कार कहां है जिसमें बैठकर शपथ लेने आए थे। 1 करोड़ 15 लाख के मार्बल वियतनाम से मंगवाए गये थे। 4 करोड़ का प्री-फैब्रिकेटेड वुड लगाया गया है।

बताते चलें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अन्ना आंदोलन के समय से फेमस हुए हैं. लोकपाल बिल के समर्थन में इन सभी लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर एक आंदोलन चलाया था जिसके बाद आम आदमी पार्टी का गठन किया गया था।