मध्य प्रदेश सीएम केजरीवाल ने किये 10 वादे,फ्री बिजली से लेकर बच्चों की शिक्षा पर मांगे वोट

मध्य प्रदेश सीएम केजरीवाल ने किये 10 वादे,फ्री बिजली से लेकर बच्चों की शिक्षा पर मांगे वोट

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा अन्य बड़ी पार्टियां भी अपनी किस्मत आजमाने एमपी में कदम रख रही हैं. इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में उतर चुकी है. अरविंद केजरीवाल का फोकस विंध्य पर है और इसी के चलते वे रविवार को सतना दौरे पर हैं. इस दौरान मध्य प्रदेश की जनता से अरविंद केजरीवाल ने कई वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर एमपी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो प्रदेश वासियों को ये गारंटियां दी जाएंगी।

मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की गारंटियां
पहली गारंटी बीजली
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और पंजाब में भी. मध्य प्रदेश में बिजली केवल आम आदमी पार्टी देगी. दूसरी बात बिजली महंगी है? दिल्ली, पंजाब में बिजली का बिल 0 आता है. तीसरी बात पुराने गलत बिजली के बिल के लिए आप चक्कर काटते हो, नवंबर तक पुराने बिजली के बिल माफ़. 16 मार्च को पंजाब में हमारी सरकार बनी थी पंजाब में पुराने बिल माफ़ कर दिए।

दूसरी गारंटी शिक्षा
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली के सरकारी स्कूल मैंने शानदार बना दिए. सरकारी स्कूल में टीचर नहीं थे, दीवारें टूटी थीं. हमने शानदार स्कूल बना दिए. मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूल को भी शानदार बनाएंगे. आज दिल्ली के अंदर गरीब के बच्चे डॉक्टर इंजीनियर बन रहे हैं. सामान शिक्षा मिल रही है, यहां भी इंतजाम करेंगे।’

तीसरी गारंटी स्वास्थ्य
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में सबका इलाज मुफ्त है. आपकी सारी दवाई, इलाज फ्री, गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक. मध्य प्रदेश में भी मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल बनाएंगे. दवाई, इलाज सब फ्री करेंगे. फोर्टिस, मैक्स से भी शानदार हॉस्पिटल बनाएंगे।'

चौथी गारंटी रोज़गार
आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली में 12 लाख रोज़गार पैदा किया गए हैं. मध्य प्रदेश में भी रोज़गार देने की कोशिश करेंगे और जब तक रोज़गार नहीं मिला तब तक 3000 रुपये महीना देंगे. सरकारी नौकरी के लिए पैसे देने पड़ते हैं? अब सब बंद कोई सिफारिश नहीं, रिश्वत नहीं, भर्ष्टाचार ख़त्म करेंगे।’

बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा
अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में 73 हज़ार बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा करा चुका हूं. यहां भी सबको फ्री तीर्थ यात्रा कराएंगे।


सैनिकों की शहादत पर सम्मान राशि
आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली और पंजाब के सैनिकों या पुलिस कर्मियों की शहादत पर परिजनों को एक करोड़ की सम्मान राशि देते हैं. यहां भी इसे लागू करेंगे।


कच्चे कर्मचारियों को करेंगे पक्का
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे. पंजाब के 25 हज़ार कर्मियों और 12 हज़ार कच्चे टीचर्स को पक्का करेंगे।

किसानों और आदिवासियों के लिए गारंटी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये गारंटी हम अगली बार घोषणा करेंगे. हम यहां देश बनाने आ हैं. आप दिल्ली फोन करो-पंजाब फ़ोन करो, वहां की जनता बोलती है 50 साल तक आम आदमी पार्टी को कोई नहीं हटा सकता।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘मुझसे मीडिया वाले पूछते हैं इतने काम कैसे करोगे? ये पुराने नेताओं ने जो पैसा भरा है, इनको जेल भेज के इनके पैसा निकलवाएंगे. आप सरकारी दफ्तर में जाते हो वहां रिश्वत देना पड़ता है. राशन कार्ड बनाने के लिए दफ्तर जाने की जरुआरत नहीं है. लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. नंबर जारी करेंगे, घर में आके काम पूरा होगा।’