700 विद्यार्थियों को कनाडा से निकालने की तैयारी, धरने पर बैठे छात्रों को वर्क परमिट देने की मांग

700 विद्यार्थियों को कनाडा से निकालने की तैयारी, धरने पर बैठे छात्रों को वर्क परमिट देने की मांग

कनाडा में स्टडी वीजा पर गए 700 विद्यार्थियों को देश से निकाले जाने की तलवार लटक रही है। इसके खिलाफ विद्यार्थी ओंटारियो के मिसिसागा में बार्डर सर्विस एजेंसी एयरपोर्ट रोड पर धरने पर बैठ गए हैं। इधर पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने गृह मंत्री और विदेश मंत्री को पत्र लिखकर मदद मांगी है।

आरोप है कि कनाडा में ओेंटारियो स्थित हंबर कॉलेज के फर्जी दस्तावेज देकर छात्रों से करोड़ों की ठगी की गई। छात्रों के फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर दाखिला करवा दिया गया, लेकिन जब वे पहुंचे तो कॉलेज सूची में उनका नाम नहीं था। उन्होंने अन्य कॉलेजों में दाखिला लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की।

जब पीआर लेने के लिए आवेदन किया तो जांच के दौरान पता चला कि 700 विद्यार्थियों के दस्तावेज फर्जी थे। ऐसे में उन्हें पीआर नहीं मिल सकती और उन्हें भारत वापस लौटना पड़ेगा। इस फर्जीवाड़े का सरगना बृजेश मिश्रा पर कई केस दर्ज हो चुके हैं और वह फरार है।

पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को संबोधित पत्र में धालीवाल ने मांग की है कि विद्यार्थियों को वापस भारत न भेजा जाए, बल्कि उनके वीजा पर विचार करके उन्हें वर्क परमिट दिलाया जाए। वहीं गृह मंत्री अमित शाह से निवेदन किया कि विद्यार्थियों को ठगने वाले ट्रैवल एजेंटों को सजा दिलवाने में पंजाब सरकार का सहयोग करे।