अब सीनियर सिटीजन को टोल फ्री नंबर 14567 पर मिलेगी मदद विधायक दहिया ने जारी किया पोस्टर

अब सीनियर सिटीजन को टोल फ्री नंबर 14567 पर मिलेगी मदद विधायक दहिया ने जारी किया पोस्टर

सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 14567 जारी किया गया है। यह जानकारी फिरोजपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक रजनीश दहिया ने 'एल्डर लाइन' के पोस्टर के विमोचन के अवसर पर दी।

उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की मदद के लिए नेशनल हेल्पलाइन 'एल्डर लाइन' टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रमों, वृद्धाश्रमों, गतिविधि केन्द्रों की जानकारी एवं अन्य जानकारी अथवा किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता एवं पेंशन संबंधी मुद्दों पर सुझाव आदि के लिए टोल फ्री नम्बर पर प्रात: 8:00 बजे से  अपराह्न 8:00 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है।
 
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने हेल्पएज इंडिया के साथ मिलकर ये प्रयास किए हैं। इसका उद्देश्य घरों, वृद्धाश्रमों या अन्य जगहों पर रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। संगठन दुर्व्यवहार के पीड़ितों और बेघर वरिष्ठों को नर्सिंग होम में आने में मदद करता है।

विधायक दहिया ने कहा कि यह टोल फ्री नंबर वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. उन्होंने जिले के बुजुर्गों से कहा कि कोई भी बुजुर्ग आपात स्थिति में इस नंबर पर फोन कर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है और सहायता प्राप्त कर सकता है. उन्होंने कहा कि हेल्प लाइन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर संबंधित विभागों से संपर्क कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।