सुखपाल खैरा को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, अब इस तारीख को अगली सुनवाई

सुखपाल खैरा को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, अब इस तारीख को अगली सुनवाई

कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से आज भी राहत नहीं मिली  और मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर को होगी।  आज की सुनवाई के दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल और सुखपाल खैरा के वकील के बीच लंबी बहस हुई।

सुखपाल खैरा के वकील ने बताया कि जिन खातों को ड्रग मनी बताया जा रहा है वो उनके पीए के हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये करोड़ों रुपये उनकी पिछले 15 साल की खेती की आय है और उन्हें हर साल 26 लाख रुपये मिलते है। एक खाता है जिसमें उन्हें पंजाब से वेतन दिया जाता है, दूसरा खाता उनके पीए का है, जिस नंबर पर बाहर बात हो रही है वह भी उनके पीए का नंबर है।

हाई कोर्ट ने कहा कि वह सिनोप्सिस तैयार कर गुरुवार सुबह तक खैरा के वकील को सौंपें. अगले दिन शुक्रवार को खैरा के वकील चौधरी अपना प्रतिवाद देंगे।