केंद्र सरकार ने कुचल दिए जनता के अधिकार: अरविंद केजरीवाल

केंद्र सरकार ने कुचल दिए जनता के अधिकार: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोल। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिल पास करके दिल्ली की जनता के अधिकारों को पूरी तरह से कुचल दिया है और इसको समझने के लिए इतिहास में जाना पड़ेगा। साल 2013 में कांग्रेस से लोग परेशान थे, फिर मोदी लहर चल रही थी कि तभी दिल्ली में चार दिसंबर को दिल्ली के चुनाव हुए आठ दिसंबर को रिजल्ट आया और हमारी 28 सीट आ गईं और सरकार बन गई। सोचिए मोदी जी को पीएम बनना था, लेकिन अचानक हर जगह आम आदमी पार्टी चर्चा होने लगी।

सोचिए मोदी जी के मन में क्या बीत रही होगी? सीएम केजरीवाल ने कहा कि 49 दिनों की हमारी सरकार ने जो काम किए थे, उसकी चर्चा आज भी हो रही है। फिर लोकसभा का चुनाव हुआ, मोदी जी पीएम बन गए। ये लोग सोच रहे थे अब आम आदमी खत्म हो जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि एंटी करप्शन डिपार्टमेंट इसलिए छीन लिया क्योंकि इसी से हमने से भ्रष्टाचार रोका था और अधिकारियों पर अधिकार इसलिए छह रहे थे कि काम न होने दें। जो पार्टी चुनाव के लिए दंगा करवा सकती है वे कुछ भी करवा सकती है।