मंडी में किसान की तबीयत बिगड़ी तो मंत्री बन गए डॉक्टर साहब! पढ़े पूरी ख़बर

मंडी में किसान की तबीयत बिगड़ी तो मंत्री बन गए डॉक्टर साहब! पढ़े पूरी ख़बर

अपनी फसल लेकर बावल की अनाज मंडी में पहुंचे एक किसान की पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान दौरा पड़ने पर तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गया। उस समय मंडी के दौरे पर आए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने तुरंत डॉक्टर बनकर उसकी जांच की और इंजेक्शन व दवाई दिलवाई। तत्पश्चात किसान की तबीयत ठीक हुई तो वहां मौजूद सभी किसान मंत्री की तारीफ करने लगे।

हुआ यह कि सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल बुधवार को बावल की अनाज मंडी की व्यवस्था देखने के लिए औचक निरीक्षण पर निकले थे। उन्होंने सरसों की खरीद, माप व गुणवत्ता का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि मंडी में फसल की आवक के समय किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए और पेयजल व विश्राम जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। जिस समय वे मंडी का जायजा ले रहे थे, इसी दौरान बावल के एक किसान वीर बहादुर की दौरा पड़ने पर अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गया। बनवारी लाल ने तुरंत उनकी नब्ज देखी और उसकी जांच की। तत्पश्चात उसके लिए इंजेक्शन व दवाई का प्रबंध किया। किसान की तबीयत ठीक होने पर मंत्री ने उसका हालचाल पूछा और गर्मी में अपना ध्यान रखने की सलाह दी।

बनवारी लाल ने कहा कि वे बेशक नेता व मंत्री बन गए हैं। लेकिन प्रैक्टिस अभी भी नहीं भूले हैं। वे अपने निवास पर कभी-कभी जरूरत पड़ने पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हैं। बता दें कि डॉ. बनवारी लाल ने एमबीबीएस की हुई है और राजनीति में आने से पूर्व वाणल में अपने क्लीनिक पर प्रेक्टिस करते थे। जिसका लाभ किसान को मिला।