राष्ट्रीय पार्टी बनना अद्भुत :अरविंद केजरीवाल

राष्ट्रीय पार्टी बनना अद्भुत :अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय से सम्बोधन किया कहा कि “गजब ही हो गया, अद्भुत अकल्पनीय, देश में 1300 पार्टियां हैं. उनमें से 6 राष्ट्रीय पार्टियां हैं. उनमें से भी सिर्फ तीन ऐसी पार्टिया हैं, जिनकी 2 या ज्यादा राज्यों में सरकारे हैं, वो हैं भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस. उन्होंने कहा कि आप की विचारधारा के ईमानदारी, देशभक्ति और मानवता तीन स्तंभ है. आम आदमी पार्टी ने दिखा दिया कि कैसे ईमानदारी से चुनाव जीता जा सकता है. केजरीवाल ने आगे कहा कि करोड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों को दिल से सलाम जिनकी वजह से आज ‘आप’ राष्ट्रीय पार्टी बनी।

केजरीवाल ने कहा कि जब पार्टी की शुरू हुई तो कुछ नहीं था, लेकिन ऊपरवाले ने कहां से कहां पहुंचा दिया. इसका मतलब ऊपरवाला देश के लिए हमसे कुछ तो अच्छा करवाना चाह रहा है. आज देश के लिए गौरव का समय है।

उन्होंने कहा कि आज इस खुशी के मौके पर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बहुत याद आ रही है, लेकिन वो संघर्ष कर रहे हैं. इन दोनों के खिलाफ इस वक्त सारी राष्ट्रीय विरोधी ताकतें लगी हुई है.केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया का कसूर ये था कि उन्होंने दिल्ली में गरीब लोगों को अच्छी शिक्षा का सपना दिया. वहीं, सत्येंद्र ने अच्छी स्वास्थ्य की सुविधा दी, पर इन दोनों के पीछे सारी राष्ट्रीय विरोधी ताकतें लगा दी गई ।

केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली की जनता को दिखा दिया कि कैसे ईमानदारी से चुनाव लड़ा जा सकता है. सरकार सिर्फ इमानदारी से ही चलाई जा सकती है. हमारा सपना देश को नंबर वन पर पहुंचाना है. इस सपने को आम आदमी पार्टी साकार करेगी. केजरीवाल ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग चुनाव में आते थे तो सिर्फ गुंडागर्दी होती थी. एक-दूसरे के लिए बोलते थे, जाति-धर्म पर चुनाव लड़ा जाता था ।